एक साथ उठी पिता-पुत्री की अर्थियां
बहरी थाना अंतर्गत गांव बदैला का मामला
नवभारत न्यूज
सीधी 8 मई।किडनी फेल होने से पिता की इलाज के दौरान मौत हुई तो सूचना पाकर पुत्री सदमें में आकर कुएं में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों की मदद से युवती का शव बाहर निकाला गया और पिता और पुत्री का एक साथ दाह संस्कार सोन नदी के जोगदहा घाट में किया गया। बताया गया कि बदैला गांव निवासी नरेंद्र तिवारी 52 वर्ष की किडनी खराब हो गई थी, जिनका उपचार नागपुर चिकित्सालय में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुत्री प्रीती तिवारी 20 वर्ष सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पाई और वह घर के पास स्थित कूप में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से युवती का शव कूप से बाहर निकाला गया, जिसका शव परीक्षण परीक्षण बहरी मचुरी केंद्र में पुलिस अभिरक्षा में करवाया गया। फिर पिता व पुत्री दोनों का एक साथ दाह संस्कार जोगदहा सोन नदी घाट के पास करवाया गया। बताया गया है कि नरेंद्र तिवारी का स्वास्थ्य विगत करीब एक वर्ष से खराब था। उनका उपचार पूर्व में रीवा व बनारस में चल रहा था, जहां से स्वास्थ्य में सुधार न होने पर करीब दो माह से उनका उपचार नागपुर में चल रहा था।जहां सोमवार की शांम करीब पांच बजे वे अंतिम सांस लिए, जिनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम बदैला मंगलवार को पहुंचा, जहां जोगदहा सोन नदी घाट में दाह संस्कार किया गया।
एकलौती पुत्री ने की आत्महत्या-
मृतक नरेंद्र तिवारी मयापुर बाजार में आटो पार्टस की दुकान चलाकर परिवारजनों का जीविकोपार्जन करते थे, जिनके दो पुत्र व एकलौती पुत्री प्रीती तिवारी थी, जो सीधी शहर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी।इनके दोनों पुत्र व मृतका पुत्री अविवाहित थी।