लापता कंबोडियाई सैन्य हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि

नोम पेन्ह, 30 जुलाई (वार्ता) कम्बोडिया में पिछले 17 दिनों लापता एक सैन्य हेलिकॉप्टर का मलबा सोमवार को कार्डमम पर्वत में देखा गया। हेलीकॉप्टर के दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि की गयी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल छम सोचेत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “30 जुलाई 2024 को सुबह 10:30 बजे रॉयल कंबोडियन सशस्त्र बल (आरसीएएफ) की खोज टीम को दुर्घटनास्थल से लगभग 210 मीटर दूर यव याई पर्वत की तलहटी में पायलट सन फाल्ला का शव मिला।”

जनरल सोचेत के अनुसार, सहायक पायलट खेंग छैयुथ का शव कल स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बजे मिला था।

प्रवक्ता ने कहा, “मैं दो पायलटों की मौत की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

तलाश दल को 17 दिनों के खोज अभियान के बाद कल अपराह्न दक्षिण-पश्चिमी प्रांत पुरसैट के घने जंगलों वाले कार्डमम पर्वत में चीन निर्मित जेड-9 हेलीकॉप्टर के मलबे को देखा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, गत 12 जुलाई को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान खराब मौसम के कारण पुरसैट और कोह कांग प्रांतों के घने जंगल कार्डमम श्रृंखला के ऊपर उड़ान भरते समय हेलिकॉप्टर का वायु सेना मुख्यालय से संपर्क टूट गया था।

राहत एवं बचाव अभियान का नेतृत्व करने वाले रॉयल कंबोडियन सशस्त्र बल (आरसीएएफ) के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ जनरल इथ सारथ ने कहा कि इस अभियान में थल और वायु सेना के एक हजार से अधिक जवानों ने हिस्सा लिया था।

Next Post

ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही महिला का वीडियो बनाया

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 30 जुलाई. एमपी नगर पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर कपड़े के शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने कपड़े बदल रही महिला का वीडियो बना […]

You May Like

मनोरंजन