– विधायक संग हुई बैठक
-भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
-आंदोलन की दी चेतावनी
छिन्दवाड़ा/ – नगर पालिका परिषद् दमुआ में हो रहे भ्रष्टाचार और नपा अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ नपा के कांग्रेसी पार्षदों ने विधायक सुनील उइके के समक्ष भेदभाव की षिकायत की और आरोप लगाया कि नपा अध्यक्ष की हिटलरषाही के चलते पिछले 2 सालों से कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में कोई काम नहीं हो रहे है नपा में मनमानी भर्ती हो रही है फर्जी बिल लगाकर भुगतान किये जा रहे है जिसे कोई देखने वाला नहीं है ।
नपा अध्यक्ष शायद यह भूल गई हैं कि वह अध्यक्ष किसी एक वार्ड की नहीं बल्कि सभी वार्डों की हैं, इसी के साथ बैठक में उपस्थित पार्षदों ने यह भी आरोप मढा कि नगर पालिका क्षेत्र में समुचित ढंग से साफ सफाई नहीं हो रही, न ही वर्षा ऋतु आने के बाद भी कीटनाषक का छिटकाव किया जा रहा है नपा में कांग्रेसी पार्षदों की किसी भी मुद्दे को लेकर सुनवाई नहीं होती और पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुये भाजपा नीत पार्षदों के वार्डो में नपा अध्यक्ष कार्य करवाती हैं।
चूंकि बीते 2 सालों में कांग्रेसी पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हुई न ही इनके वार्डो में जनहित के कार्य किये जा रहे है ऐसी अवस्था में कांग्रेसी पार्षदों द्वारा संगठन के साथ मिलकर नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार और मनमानी पर रोक लगाने तथा जन समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र ही आंदोलन किया जायेगा।
इसी दौरान सभी पार्षदों ने विधायक सुनील उइके से मांग की कि विधायक निधि से नपा दमुआ को 2 टेंकर उपलब्ध कराया जाये और वार्ड नं. 16 में ओपन जिम लगवाई जाये, इस बैठक में पूर्व नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राजू सोंलकी, कांग्रेस नेता मनीष उइके, राजू गांधी, पार्षद नीटू गांधी, जावेद खान, राजेष नागले, मोहनलाल भोपा, श्रीमती आषा गुलबाके, श्रीमती सरला उइके, श्रीमती रंजीता राजभोपा, श्रीमती दीपिका कहार, कांग्रेस नेता शेख मुन्तजिर, गंगाधर बारसकर, बिट्टू सूर्यवंषी, अन्नू सोलंकी, मनोज तथा प्रकाष आदि उपस्थित रहे।