ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

सिडनी 12 जनवरी (वार्ता) एश्ली गार्डनर (तीन विकेट/नाबाद 42) के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान अलीसा हीली (70) रनों की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया है।

इंग्लैंड 204 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में फीबी लिचफील्ड (चार) का विकेट गवां दिया। उन्हें लॉरेन फाइलर ने आउट किया। इसके बाद नौवें ओवर में लॉरेन बेल ने एलिस पेरी (14) को पगबाधा आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। बेथ मूनी (28) को सोफी एकल्सटन ने आउट किया। ऐनाबेल सदरलैंड (10) बनाकर आउट हुई 32वें ओवर में शार्लेट डीन ने एक छोर थामे खड़ी कप्तान अलीसा हीली बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। हीली ने 78 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। इसके बाद छठे विकेट के रूप में तालिया मैकग्रा (दो) रन बनाकर आउट हुई। एश्ली गार्डनर ने 44 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 42) रन बनाये। अलाना किंग (11) रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 38.5 ओवर में छह विकेट पर 206 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।

इंग्लैंड की ओर से लॉरेन फाइलर और सोफी एकल्सटन ने दो-दो विकेट लिये। लॉरेन बेल और शार्लेट डीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

आज यहां इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर में मैया बाउचियर (नौ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान हीथर नाइट ने टैमी बोमॉन्ट के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। सदरलैंड ने टैमी बोमॉन्ट (13) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़। नेट साइबर ब्रंट (19), हीथर नाइट (39), डेनियल वायट (38), ऐमी जोंस (31) सोफी एकल्सटन (18) रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 43.1 ओवर में 204 के स्कोर पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ली गार्डनर ने तीन विकेट लिये। किम गार्थ, ऐनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग को दो-दो विकेट मिले। डर्सी ब्राउन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में भी विफल हुए शाकिब

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका 12 जनवरी (वार्ता) गेंदबाजी करने के लिए निलंबित शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन दूसरे परीक्षण में भी विफल रहा हैं। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाजी का […]

You May Like