गिफ्टी के गोल से उड़ीसा ने दिल्ली हॉप्स को हराया

नयी दिल्ली (वार्ता) उड़ीसा की नीता फुटबाल अकादमी ने घाना की गिफ्टी अचीम्पोग के शानदार गोल की बदौलत मेजबान दिल्ली के हॉप्स फुटबाल क्लब को 1-0 से हरा कर इंडियन विमेंस लीग में अभियान शुरू किया।

हल्की बूंदाबन्दी और ठन्डे मौसम के बीच आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों को जमने में समय लगा। उतार चढाव वाले खेल के 80वें मिनट में एकमात्र गोल देखने को मिला लेकिन इस बीच उड़िया टीम ने कुछ बेहतर मौके जुटाए और गँवाए।

गिफ्टी ने कई बार हॉप्स की रक्षापंक्ति को भेदा लेकिन मौकों का फायदा नहीं उठा पाई। मेजबान गोल कीपर सस्मिता परीदा ने भी कई अच्छे बचाव किए। पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमला देवी की कोशिश पर भी हॉप्स की रक्षापंक्ति अडिग रही। जबामेटी के एक दमदार शॉट पर हॉप्स की गोली बचाव दर्शनीय था।

अंतिम दस मिनट में विजेता टीम की अग्रिम पंक्ति ने लगातार हमले बोल कर हॉप्स को रक्षात्मक खेलने के लिए विवश किया लेकिन गोली नीता ने कई बेहरीन बचाव किए ।

Next Post

साप्ताहिक राशिफल – 12 से 18 जनवरी 2025 तक

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like