छिन्दवाड़ा- लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नज़दीक आते ही प्रशासनिक सख्ती बढ़ती जा रही है। आबकारी विभाग के चौरई वृत्त के अमले ने रविवार की अलसुबह पड़ोसी जिले की बॉर्डर पर गश्ती के दौरान एक शराब तस्कर को धर दबोचा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश और डीईओ अजीत एक्का के मार्गदर्शन में जि़ला सिवनी के ग्राम पलासपानी निवासी अशोक भलावी को दुपहिया पर शराब ढोते धर दबोचा। वृत्त प्रभारी भारती गौंड ने उक्त कार्यवाही तब की जब वे अपने स्टाफ़ के साथ गश्त पर थीं। शराब तस्कर अशोक अपनी दुपहिया की पिछली सीट पर प्लास्टिक की बोरी में 55 लीटर शराब भरकर साँख की ओर आया था। जो कि सजगता के साथ गश्त कर रहे आबकारी अमले की गिरफ़्त में आ गया। आरोपी अशोक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),46 का मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक सचिन श्रीवास्तव, अशोक शर्मा और भारती मरकाम उपस्थित थीं
You May Like
-
3 months ago
शहर विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिलें जनप्रतिनिधि
-
3 weeks ago
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत