अच्छी शिक्षा और जिले में बेहतर स्वास्थ सुविधा की गारंटी दे मोदी:नकुलनाथ 

तीन किमी पैदल यात्रा कर कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ रैली

परासिया। विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने जनता से अनेक वादे करते हुए विधानसभा चुनाव तो जीत लिया लेकिन जब लोकसभा चुनाव आए तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को मोदी के गारंटी के नाम से भ्रमित और गुमराह कर रहे हैं ।एक और जहां मोदी सरकार ने देश के किसानों से अनेक वादे करते हुए मोदी की गारंटी का नारा दिया था तो वही प्रदेश सरकार ने महिलाओं को लाडली बहना के नाम पर गुमराह किया है। चुनाव के पूर्व मोदी सरकार ने गेहूं और धान के समर्थन मूल्य देने का वादा करते हुए कहा था कि किसानों का गेहूं 2700 रुपए और धन रू. 3100 में खरीदी जावेगी। लेकिन आज की स्थिति देखकर यह एहसास किया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता की नीति और नियति में कितना फर्क है। मोदी सरकार जनता को मोदी की गारंटी के नाम पर गुमराह कर रही है। यदि वास्तव में मोदी जी को गारंटी देना है तो वह जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और जिले के छात्रों को अच्छी शिक्षा की गारंटी दे। तभी तब हम मानेंगे कि मोदी की गारंटी कम कर रही है। संविधान बचाओ यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने चांदामेटा से परासिया तक संविधान बचाओ यात्रा निकालकर गुरु गोविंद सिंह चौक में नुक्कड़ सभा लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी 400 पार का नारा देकर क्या सिद्ध करना चाहती है। नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा देश के संविधान में बदलाव कर आदिवासी और हरिजन तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को मिले आरक्षण को खत्म कर वन इंडिया नेशन की तैयारी कर रही है। लेकिन जब तक कांग्रेस है भाजपा के इस मनसूबे को वह पूरा नहीं होने देगी। नकुलनाथ ने चांदामेटा में मां सिंह वाहिनी सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए संविधान बचाओ यात्रा का शुभारंभ किया। चांदामेटा से परासिया तक पैदल यात्रा नकुलनाथ आम जनता से मिले जगह-जगह नकुलनाथ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वाला बच्चन क्षेत्रीय विधायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कांग्रेस के लिए आशिर्वाद मांगा।

Next Post

16 अप्रैल को छिंदवाड़ा आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, रोड शो के बाद रात्रि विश्राम भी यहीं

Sun Apr 14 , 2024
छिंदवाड़ा। 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह 4 बजे छिंदवाड़ा आएंगे। 4.30 बजे से फव्वारा चौक से रोड शो शुरू होगा। बड़ी माता मंदिर तक चलेगा रोड शो। 16 अप्रैल को गृहमंत्री का रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में होगा। यह जानकारी पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह […]

You May Like