सोनिया, राहुल, खड़गे ने राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर किया नमन

नयी दिल्ली, 21 मई (वार्ता) कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए आज उनके समाधि स्थल वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री गांधी ने अपने पिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कहा “पापा, आपके सपने, मेरे सपने, आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां।आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा।”

श्री खडगे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा “21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।”

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें याद करती हुई नमन किया और कहा “भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा। देश में संचार क्रांति के जनक और शांति- सद्भाव के पुरोधा ‘भारत रत्न’ श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन।अपनी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। देश में संचार क्रांति के जनक और शांति- सद्भाव के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन।”

Next Post

अतिवृष्टि से निपटने के लिए रखें पुख्ता इंतजाम

Tue May 21 , 2024
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश समीक्षा बैठक में आपदा प्रबंधन के संबंध में चर्चा इंदौर: जिले में मानसून काल की निकटता को दृष्टिगत रखते हुए अतिवृष्टि तथा बाढ़ से उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन के संबंध में चर्चा हेतु आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक […]

You May Like