कार के डंपर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल

देवास, 22 मई  मध्यप्रदेश के देवास में इंदौर-बैतूल मार्ग पर एक किलोदा गांव के पास आज दोपहर एक कार विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूूत्रों के अनुसार इंदौर-बैतूल मार्ग पर इंदौर जा रही एक कार किलोदा गांव और कलवार घाट के बीच डंपर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चकलदी निवासी अशोक (40) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी स्मिता (32), पुत्र ऋषभ (14) और पुत्री तन्वी (3) घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

पिकअप वाहन और टेंपो की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत, 12 लोग घायल

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला, 22 मई  मध्यप्रदेश के मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में पोनिया गांव के पास आज एक पिकअप वाहन और तिपहिया वाहन (टेंपो) की आमने-सामने हुई भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक […]

You May Like