दूसरे चरण के लिये कल शाम 6 बजे बंद होगा चुनाव प्रचार

भोपाल, 23 अप्रैल  लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के जिन छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होना है, वहां कल शाम छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होता है। इस हेतु सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है।

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा एवं क्रमांक-17 होशंगाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

Next Post

बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर

Tue Apr 23 , 2024
पन्ना, 23 अप्रैल  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात लुधिनी गांव निवासी दो युवक पास […]

You May Like