बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक गंभीर

पन्ना, 23 अप्रैल  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र में मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात लुधिनी गांव निवासी दो युवक पास ही के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में आये हुए थे। रात में एक और युवक को साथ लेकर कहीं जा रहे थे, तभी सिमरी मोड़ में मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस वजह से बाइक चालक रितेश वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पवई अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरांत कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई है। एक अन्य का इलाज चल रहा है।

Next Post

अब तो यह आरपार की लड़ाई है - तन्खा

Tue Apr 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन, 23 अप्रैल  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने देश के मौजूदा लोकसभा चुनावाें के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि अब यह तो आरपार की लड़ाई है। या तो संविधान बचेगा या नहीं […]

You May Like