गुरुवार छठ पर्व के पावन पर्व पर 70 हजार भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे 

ओंकारेश्वर

कार्तिक केपावन मास एवं छठ पर्व पर देश के कोनेकोने से करीब 70 हजार भक्त गुरुवार को ओंकारेश्वर पंहुचे

पवित्र नर्मदा नदी में डुबकी लगाई श्री भगवान को अर्घ देकर ज्योतर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन लाभ दिए ।

लाइन में लगकर 4 घंटे में दर्शन हुवे भक्तो के श्रद्धा और देख कर क्या कहा जा सकता है दूर-दूर से आए भक्त घंटा लाइन में लग रहे।

वी आई पी टिकिट से भी दर्शन करने वालो को 2 2 घंटे लगे

मंदिर कर्मचारी एवं भक्तो में नोक झोक भी होती रही।

दर्शन व्यवस्था में सुधारने के लिए गंभीरता से विचार किया जाना आवश्यक है

 

 

 

ज्योतिर्लिंग के सामने स्टील की पेटी को हटाकर पीतल की पेटी रखना चाहिए इससे भक्तो को अच्छे दर्शन हो। दर्शन कर तेज गति से निकलेंगे

पीतल की पेटी में भेंट भी भक्त डाल सकेंगे। समाजसेवी जयप्रकाश पुरोहित की मांग पर प्रबंधक ट्रस्ती राव देवेंद्र सिँह जी के निर्देश पर

दो दिन पूर्व शाम श्रृंगार के बाद इसका ट्रायल भी किया गया था जिसमे सफल रहे भक्त भी अच्छे दर्शन से संतुष्ट होकर निकले भेंट भी पेटी में डाली धक्का मुक्की भी नहीं हुई।

यह सब ट्रायल अधिकारी ट्रस्ती ट्रस्ट कार्यालय में थाने में lसी सी टी वी पर देख सकते है।

किन्तु कुछ कर्मचारी इस व्यवस्था को करने नहीं देना चाहते है।

समाज सेवी जयप्रकाश पुरोहित ने कलेक्टर, एस डी एम, प्रबंधक ट्रस्टि,एवं अन्य ट्रस्टि गणो से मांग की है की पीतल पेटी रखवाये।

Next Post

एक वर्ष से बंद पड़ा है खेड़ीघाट बी,एस,एन,एल, मोबाइल टावर 

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर जहां एक और केंद्र सरकार 4G 5G 6G मोबाइल नेटवर्क देने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर खंडवा इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित खेड़ीघाट नर्मदा तट पर स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड का टावर विगत […]

You May Like