बीएचयू वाराणसी में आयोजित हुआ नेशनल फिजियोथेरेपी कॉफ्रेंस
सिंगरौली:वाराणसी में आयोजित काशी फिजियोकॉन नेशनल फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस में सिंगरौली के फिजियो थैरेपिस्ट डॉ. आरपी शाह को फिजियो ऑफ द ईयर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।डॉ. शाह ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मीडिया कर्मियों से कहा कि अवॉर्ड हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
क्योंकि काशी विश्वनाथ बाबा की नगरी और गंगा जैसे पावन पवित्र नदी जहां से गुजरती हो वहां से अवॉर्ड मुझे नसीब हुआ है और भारत के सबसे लोकप्रिय वृहद विश्वविद्यालय बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू वाराणसी के हड्डी रोग विभाग में आयोजित काशी फिजियोकॉन 2024 नेशनल फिजियोथेरेपी कॉफ्रेंस में मुझे ये फिजियो ऑफ द ईयर सम्मान प्राप्त हुआ। मुझे इसकी जानकारी बिल्कुल नही थी और मुझे काशी फिजियोकॉन से आमंत्रित किया गया था। जिसमें मेरा बायोडाटा मांगा गया था । जो की मैं अवॉर्ड कैटेगरी में भेज दिया था।