सिवनी, 20 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में दो स्थानों में बड़ी संख्या में मवेशियों के शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जंगल और बैनगंगा नदी में मिले गौवंश के शवों को पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है। इस घटना के सामने आते ही पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जांच और कार्रवाई में जुट गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आज कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ धनौरा के पिंडरई गांव पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के पुलिस थाना धनौरा और पुलिस चौकी पलारी की सीमा पर स्थित वैनगंगा नदी में पिंडरई गांव के पास कल 18 गाय के शव नदी में मिले हैं। जबकि धूमा थाना अंतर्गत ककरतला जंगल में 28 मवेशियों के शव पाए गए हैं। धारदार हथियार से गला रेतकर सभी मवेशियों की हत्या करने का अंदेशा है। जांच के दौरान बैनगंगा नदी में आज चार मवेशियों के शव देखे गए हैं, जिन्हें नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में बारिश के कारण इन्हें निकालने में समय लग रहा है। शेष मवेशियाें के शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक से कराने के बाद उन्हें दफना दिया गया है।
धूमा, धनौरा पुलिस थाना के अलावा पलारी चौकी में तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है। प्रकरण में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।