अमेरिका नीत बल का यमन के होदेइदाह हवाई अड्डे पर हवाई हमला

सना 24 मई (वार्ता) अमेरिका-ब्रिटेन गठबंधन बल के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार देर रात पश्चिमी यमन के होदेइदाह हवाई अड्डे पर दो हवाई हमले किये।

हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

गठबंधन बल ने कथित हवाई हमलों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कहा कि उसने बुधवार को हूती समूह के नियंत्रण वाले क्षेत्र में चार हूती ड्रोन को नष्ट कर दिया था।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने हवाई अड्डे पर तेज विस्फोटों की आवाज सुनी है।

होदेइदाह का हवाई अड्डा 2014 के अंत से बंद है, जब हूती समूह ने होदेइदाह सहित कई उत्तरी शहरों पर कब्जा कर लिया था।
गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए, हूती समूह ने पिछले साल नवंबर में लाल सागर से गुजरने वाले इजरायल से संबंद्ध जहाजों को निशाना बनाते हुए जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों को लॉन्च करना शुरू कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में जल क्षेत्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बल ने जनवरी से यमन में हूती के ठिकानों पर हवाई हमले और मिसाइल हमले करते रहा है।

Next Post

अल्लाह-माये हलीना चाड के नये प्रधानमंत्री नियुक्त

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अन्’ड्जमेना 24 मई (वार्ता) अफ्रीकी देश चाड के राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी ने चीन में देश के राजदूत अल्लाह-माये हलीना को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। चाड के अखबार अल विहदा ने अपनी रिपोर्ट में […]

You May Like