खदान में डूबने से दो नाबालिगों की मौत, पैर फिसलने से गिरा था किशोर, बचाने कूदी किशोरी भी डूबी

जावद। समीप सुवाखेड़ा में स्तिथ खदान में रविवार दोपहर में लडक़े और लडक़ी की डूबने से की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जावद पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार जावद के सुवाखेड़ा की खदान में राहुल पिता धनराज नायक निवासी सुवाखेड़ा उम्र 17 साल अपनी बहन किरण के साथ कपड़े धोने गया था। इसी दौरान जब वह पानी पीने खदान पर पहुंचा तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया।

भाई को बचाने में बहन भी डूबी

इसके बाद चीख पुकार करने पर समीप पहले से नहा रही टीना पिता सुरेश भील उम्र 16 निवासी मोरका ने उसे बचाने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनों ही पानी में डूब गए। सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से दोनों के शव को बाहर निकाला गया।

शवों को पीएम के लिए भेजा

एसआई टीएल चौहान ने बताया ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों नाबालिगों के शव ग्रामीणों की मदद से निकाले गए। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जावद के शासकीय अस्तपाल पहुंचाया गया।

Next Post

कलेक्टर बंगला के सामने धरने पर बैठे रसिया मोहल्ले के लोग

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 29 सितम्बर, शहर के रसिया मोहल्ला अब पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत ठेकेदार को दे दिया गया है और सात दिन के अंदर घर खाली करने का अल्टीमेटम लोगो को दिया गया है. मोहल्ले के […]

You May Like