कलेक्टर बंगला के सामने धरने पर बैठे रसिया मोहल्ले के लोग

नवभारत न्यूज

रीवा, 29 सितम्बर, शहर के रसिया मोहल्ला अब पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत ठेकेदार को दे दिया गया है और सात दिन के अंदर घर खाली करने का अल्टीमेटम लोगो को दिया गया है. मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोग कलेक्टर बंगला के सामने धरने पर बैठ गए. आनन-फानन प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पहुंची. समझाइश के बाद प्रभावित लोग धरने से उठे.

दरअसल रसिया मोहल्ले के लोगो का कहना है कि उन्हे 30 साल का पट्टा दिया गया है और उन्हे यहा से न हटाया जाय बल्कि स्थाई पट्टा दिया जाय. या फिर कही पर बसने के लिये जमीन उपलब्ध कराई जाय. अल्टीमेटम मिलने के बाद प्रभावित लोग कलेक्टर आवास के बाहर सुबह पहुंचे और धरने पर बैठ गये. दरअसल सुपर स्पेशलिटी भवन के बदले रसिया मोहल्ले की भूमि ठेकेदार को दी गई है जहा कुछ शासकीय मकानो को तोड़ा गया है और अब उन लोगो को हटने के लिये कहा गया है जो यहा आवास बनाकर रह रहे है. मौके पर नायब तहसीलदार एवं अमहिया थाना प्रभारी पहुंचे और पीडि़तो का पक्ष सुनने के बाद आश्वासन दिया. जिसके बाद सभी धरने से उठे.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………31.0……….24.0 इंदौर …………. 29.9……….22.6 ग्वालियर……….29.6……….25.3 जबलपुर………..33.3……….24.6 रीवा ……………34.4……….25.2 सतना ………….33.0……….25.2 Total 0 […]

You May Like