नवभारत न्यूज
रीवा, 29 सितम्बर, शहर के रसिया मोहल्ला अब पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत ठेकेदार को दे दिया गया है और सात दिन के अंदर घर खाली करने का अल्टीमेटम लोगो को दिया गया है. मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोग कलेक्टर बंगला के सामने धरने पर बैठ गए. आनन-फानन प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पहुंची. समझाइश के बाद प्रभावित लोग धरने से उठे.
दरअसल रसिया मोहल्ले के लोगो का कहना है कि उन्हे 30 साल का पट्टा दिया गया है और उन्हे यहा से न हटाया जाय बल्कि स्थाई पट्टा दिया जाय. या फिर कही पर बसने के लिये जमीन उपलब्ध कराई जाय. अल्टीमेटम मिलने के बाद प्रभावित लोग कलेक्टर आवास के बाहर सुबह पहुंचे और धरने पर बैठ गये. दरअसल सुपर स्पेशलिटी भवन के बदले रसिया मोहल्ले की भूमि ठेकेदार को दी गई है जहा कुछ शासकीय मकानो को तोड़ा गया है और अब उन लोगो को हटने के लिये कहा गया है जो यहा आवास बनाकर रह रहे है. मौके पर नायब तहसीलदार एवं अमहिया थाना प्रभारी पहुंचे और पीडि़तो का पक्ष सुनने के बाद आश्वासन दिया. जिसके बाद सभी धरने से उठे.