घूस की प्रथम किस्त लेते ही कनिष्ठ अभियंता लोकायुक्त की गिरफ्त में

विद्युत चोरी प्रकरण में राहत दिलाने मांगी थी रिश्वत

जबलपुर: विद्युत चोरी प्रकरण में राहत दिलाने रिश्वत की पहली किश्त 10,000 रुपए लेते कनिष्ठ अभियंता को उसके ही कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया।
आवेदक केदार पटेल कृषक, के खेत में लगे दो विद्युत कनेक्शन को 18 मई को ग्रामीण क्षेत्र विद्युत मंडल से जूनियर इंजीनियर नागेंद्र सिंह द्वारा करीब सुबह 5:30 बजे अपने स्टाफ के साथ आवेदक के खेत पर जाकर मीटर को डायरेक्ट करके उसका ऑनलाइन चोरी का केस बना दिया गया.

उस केस को रफा दफा करने एवम् डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना ना करने के एवज में  20,000 रिश्वत की मांग की गई। आरोपी को आज कार्यालय में गिरफ्तार किया। लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ कर प्रकरण बना लिया है।

Next Post

बॉटल नेक बनता जा रहा रसल क्रासिंग

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: बढ़ते ट्रैफिक दबाव के सामने रसल चौक एवं शहर के अन्य चौराहे अब बौने साबित हो रहे हैं। जिसके चलते यह चौराहा दिनभर जाम के हालातों से दो चार होता रहता है। पुरानी सडक़ें एवं आज […]

You May Like