जल अपव्यय करते मिलने पर करें चालानी कार्रवाई

जल स्रोत के संरक्षण के साथ ही चलाएंगे सफाई अभियान
महापौर द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे योजना के संबंध में बैठक

इंदौर:महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे योजना के संबंध में सिटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलु, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, देवधर दरवई, अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, समस्त झोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

महापौर श्री भार्गव एवं निगम आयुक्त श्री वर्मा द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे अभियान के तहत शहर में वर्षाकाल के दौरान शहर में चिंहित जल जमाव वाले क्षेत्रो में जल निकासी के लिये किये जाने वाले कार्या की समीक्षा करते हुए, वर्षा के पूर्व ही जल निकासी के लिये किये जाने वाले समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने वर्षाकाल के दौरान जल जमाव क्षेत्र में जल निकासी के लिये जल को किस प्रकार से डायवर्ड करना है, बाधक को हटाना है, स्टॉम वॉटर लाईन की सफाई करने, चेम्बर की सफाई करने के संबंध में निर्देश दिये. साथ ही पानी के अपव्यय को रोकने के लिये चालानी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये. इसके साथ ही जल संरक्षण अभियान के क्रम में समस्त झोनल अधिकारियो को अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्र में वॉटर रिचार्जिंग सॉफट बनाने, नागरिको को रेन वॉटर हावेस्टिंग लगाने के लिये प्रेरित करने हेतु दिये गये लक्ष्य के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई. झोनल अधिकारी व एनजीओ के समन्वय कर क्षेत्र में वॉटर रिचार्ज सॉफट के लिये स्थान चिंहित करके निर्माण करने के संबंध में भी निर्देश दिये.

नागरिकों की सहभागिता के लिए आयोजन करें
महापौर श्री भार्गव द्वारा वंदे जलम नमामि गंगे अभियान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के साथ मिलकर अभियान चलाने के निर्देश दिये गये, साथ ही वंदे जलम नमामि गंगे अभियान के तहत नागरिको की सहभागिता के लिये मैराथन और साइक्लोथॉन जैसे आयोजन आयोजित करने के लिये भी निर्देश दिये गये. साथ ही वर्षा के पूर्व निगम द्वारा सीवरेज, डेनेज, नर्मदा पाईप लाईन आदि के कार्य किये जा रहे हैं उन्हे पूर्ण करने की कार्रवाई करने के साथ ही कार्य स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था जिनमें बेरिंगेटिंग, साइनेज, ग्रीन नेट लगाने के संबंध में भी निर्देश दिये गये.

Next Post

आदर्श सड़क के निर्माण से बदलेगी शहर की तस्वीरः महापौर

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीगल से मधुमिलन, मधुमिलन से शिवाजी वाटिका तथा अग्रसेन चौराहा से तीन ईमली तक सड़कें बनेगी आदर्श सड़क विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर, विधायक, संभागायुक्त, निगमायुक्त द्वारा आरएनटी मार्ग पर किया वृक्षारोपण इंदौर:विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर […]

You May Like