निगम के पोर्च में महापौर की ‘बॉस ‘लिखी गाड़ी का चालान

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। शहर की प्रथम नागरिक की बास लिखी नंबर प्लेट वाली कार का चालान काट दिया गया। नगर निगम के पोर्च में खड़ी गाड़ी का पहली बार ट्रेफिक पुलिस ने चालान काटा। थ्री स्टार सूबेदार ने पांच सौ रुपए का चालान फाड़ा। वहां आंदोलन कर रहे निगम के प्रतिपक्ष नेता मुल्लू राठौर ने ही चालान का भुगतान कर दिया। शिकायत किसने की,यह पता नहीं चल पाया।

इस घटनाक्रम के बाद भाजपा बौखला गई। कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। महापौर की गाड़ी पर नंबर प्लेट कमें 8055 की जगह बीओडबलएस लिखा था। वह बास पढऩे में आ रहा है। ऊपर महापौर लिखी प्लेट लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालान काटा। ड्रायवर को चालान थमाने के लिए आवाज लगाई। वह नहीं मिला, तो मुल्लू राठौर ने ही ट्रेफिक सूबेदार को पांच सौ का पत्ता थमा दिया।

अ-साधारण सभा बनी

बता दें कि,बीजेपी महापौर का यह वाहन शासकीय हिसाब से निगम में अटैच है। जो उन्हें नगर निगम की ओर से दिया गया है। खंडवा नगर निगम में शुक्रवार को निगम की साधारण सभा बुलाई गई थी। इस दौरान जहां निगम के सभागार में हंगामा चल रहा था, तो वहीं निगम परिसर में भी कांग्रेस पार्षदों सहित नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर हंगामा कर रहे थे।

ट्रेफिक पुलिस बुलाई

दरअसल यह हंगामा निगम परिसर में खड़ी महापौर की गाड़ी को लेकर था, जिस पर लगी नंबर प्लेट फैंसी नंबरों से लिखी हुई थी। जिसके बाद इसकी सूचना ट्रैफिक थाना पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक सूबेदार सौरभ कुशवाह ने भी महापौर के वाहन की नंबर प्लेट को नियम विरुद्ध पाया।

सत्तारूढ़

भाजपाई नाराज

हालांकि इसको लेकर अब बीजेपी ने ट्रैफिक थाना इंचार्ज पर ही सवाल उठा दिए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि, शासकीय परिसर में खड़े वाहन का इस तरह से चालान नहीं काटा जा सकता। तो वहीं चालान की राशि अदा करने वाला वाहन मालिक मौजूद नहीं था तो शासकीय वाहन को नियम अनुसार जप्त किया जाना था, ना कि किसी अन्य से पैसे लेकर चालान जमा किया जाना था।

 

पचासों हूटर वाली गाडिय़ां

 

यातायात नियमों की तो काले शीशे गाडिय़ों में लगाने पर प्रतिबंध है। हूटर लगाना भी प्रतिबंधित है। फिर भी शहर की सडक़ों पर बिना रोक-टोक के ऐसा करते हुए छुटभैय्ये नेताओं की पचासों गाडिय़ां भी दौड़ रही हैं। आम जनता को नो पार्किंग,तीन सवारी एवं अन्य यातायात नियमों के तहत रोज चालानी कार्रवाई की जा रही हैं।

 

भाजपा बोली,कार्रवाई द्वेषता से की,एसपी को ज्ञापन सौंपा

 

सत्तारूढ़ पार्टी की महापौर की गाड़ी का चालान बनने के बाद माहौल गरमा गया था। भाजपाईयों ने एसपी को नेता प्रतिपक्ष की शिकायत की। उनका कहना है कि निगम परिसर में साउंड व माइक समेत सहयोगियों के साथ राठौर ने कानून का उल्लंघन किया है। नगर निगम परिसर के अंदर यातायात निरीक्षक सौरभ सिंह कुशवाह को मौके पर बुलाकर महापौर के वाहन का चालान बनवाया। उन्होंने शिकायत की कि,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवैधानिक पद पर आसीन हैं। उनकी प्रतिष्ठा धूमिल किए जाने हेतु मुल्लू राठौर के सहयोगी ने मोदीजी का मुखौटा लगाकर छदम वेश धारण कर प्रतिरूपण कर अपनी जेब से वाहन के चालान हेतु राशि यातायात निरीक्षक को चालान बनाने हेतु दी। यातायात निरीक्षक द्वारा नगर पालिक निगम खंडवा के आयुक्त के संज्ञान में लाये बिना की गयी कथित कार्रवाई द्वेषता से की गई है। भाजपाईयों ने निगम नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर, उनके सहयोगियों और यातायात निरीक्षक सौरभ कुशवाह के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

Next Post

पुलिस का कडक़ होम-वर्क,सैकड़ों पर कार्रवाई

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दो अपराधियों के जिलाबदर की फाइल कलेक्टर को भेजी   नवभारत न्यूज खंडवा। त्यौहारों के सीजन में शहर की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कडक़ होम-वर्क कर रही है। एसपी ने अनुभवों का भरपूर उपयोग कर नए […]

You May Like