सीधी पुलिस ने ठगी की राशि खाते में आई वापस 

नवभारत न्यूज

सीधी 20 जून।पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के त्वरित कार्यवाही के निर्देश में सायबर सेल की तत्परता से फरियादी के खाते में ठगी गई राशि 13500 रुपए वापस आई। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा

के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सायबर सेल की टीम ने फरियादी के खाते में ठगी के 13500 रुपये वापस कराये। पुलिस के अनुसार दिनांक 14 जून 2024 को फरियादी प्रवीण कुमार पाण्डेय पिता शंकर प्रसाद पाण्डेय ग्राम दोहा पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा वर्तमान एरन सर्विस प्रायवेट लिमिटेड ने समक्ष में उपस्थित होकर आवेदन दिया कि आज सुबह मेरे मोबाईल में वीडियो कॉल आया जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी वीडियो रिकार्डिंग कर ब्लैकमेल कर वीडियो न वायरल करने के लिये 13500 रुपये डलवा लिये और पैसे की मांग कर रहा है । आवेदन पत्र की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये फरियादी से ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त कर संबंधित वॉलेट/ पेमेन्ट बैंक नोड़ल को भेजा जाकर खाते से आहरित राशि को वापस करने व संबंधित खातें को फ्रीज करने का अनुरोध किया गया। संबंधित वॉलेट/ पेमेन्ट बैंक नोड़ल द्वारा तत्काल खातें को फ्रीज कर संबंधित ट्रांजेक्शन की राशि पुनः फरियादी के खाते में भेजी गयी जो राशि फरियादी के खाते में क्रेडिट हो चुकी है। शिकायत पत्र के अन्य तथ्यों की जांच जारी है।सायबर सेल सीधी सभी नागरिको से अपील किया है कि आप अपने खातें से संबंधित जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करे और ना ही किसी अंजान लिंक पर क्लीक करें एवं अंजान वीडियो कॉल रिसीव न करें अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकतें है।

Next Post

सत्य परेशान हो सकता, पराजित नहीं : आप

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 20 जून (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। आप ने श्री केजरीवाल को जमानत मिलने पर एक्स पर कहा […]

You May Like

मनोरंजन