जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड हुआ। पति से अफेयर के शक में पत्नी ने एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जबकि बीच बचाव करने आई युवती की सहेली को भी चाकू मारे। हमले में घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज जारी हैं। वहीं आरोपिया फरार हो गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पतसाजी शुरू कर दी हैं।
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी में सोनम रजक किराए के मकान में रहती हैं। सोनम और अनिका मिश्रा 33 वर्षीय निवासी बजरंग नगर की दोस्त है और बृजेश मिश्रा की ग्रीन सिटी के पीछे स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में एक साथ काम करती है। बृजेश मिश्रा की पत्नी शिखा को शक था कि अनिका का उसके पति से अफेयर चल रहा है। जिसकी पूरी जानकारी सोनम को हैं। हकीकत जानने के लिए अमखेरा निवासी शिखा मिश्रा अपने साथ अनिका मिश्रा को साथ लेकर पहुंची जहां शिखा और अनिका के बीच जमकर विवाद हुआ। बहसबाजी शुरू हुआ विवाद आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंचा।
इसके बाद शिखा ने चाकू से अनिका पर ताबड़तोड़ वार कर दिए बीच बचाव में सोनम को भी चोट आई। वारदात को अंजाम देने के बाद शिखा मौके से फरार हो गई। घायल अनिका और सोनम को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने अनिका की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई जबकि सोनम का निजी अस्पताल में उपचार जारी हैं। पुलिस ने आरोपिया शिखा मिश्रा निवासी अमखेरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।