भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में व्याख्यान का आयोजन किया गया। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण में प्रगति” विषय पर व्याख्यान में विशेष चर्चा की गई. इस सत्र में इंजीनियरिंग के छात्रों को ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवीनतम नवाचारों, ऊर्जा भंडारण के हालिया रुझानों, वितरित ऊर्जा संसाधनों और पावर सेक्टर में तकनीकी उन्नयन की जानकारी दी गई। व्याख्यान के प्रमुख वक्ता के तौर पर म. प्र. विद्युत मंडल प्रबंधक सतीश चंद्र तिवारी उपस्थित रहे. इस मौके पर उन्होंने ऊर्जा उत्पादन और वितरण में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों पर विस्तार जानकारी दी. छात्रों को इस क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे तिवारी ने मार्गदर्शन भी दिया।
तकनीकी शिक्षा को उद्योग-उन्मुख बनाने का प्रयास
राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकी शिक्षा को उद्योग-उन्मुख बनाने के लिए संस्था निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि यह व्याख्यान छात्रों को ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने और उनके व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करने में सहायक होगा। भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक सत्रों का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे हमारे छात्र उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें। कार्यक्रम में राधारमण समूह की ओर से ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पी. के. लाहिरी, डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह और डॉ. सबीना मुबीन उपस्थित रहे।