ग्वालियर। छात्रों को डाक्टर इंजीनियर बनाने तक चीजें सीमित न रहें, प्रयास करें कि छात्र एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में समाज में उभरकर आएं। यह बात उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने जेयू में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ सोमवार को बैठक ली और उच्च शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में हुई इस बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी, कुलसचिव अरुण चौहान व अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा प्रो. कुमार रत्नम सहित अन्य संबंधित अधिकारी और दोनों संभागों के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे। इस दौरान एनएसयूआई ने मंत्री का घेराव का ज्ञापन देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें द्वार पर ही गिरफ्तार कर लिया।