मध्यप्रदेश : भाजपा के सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़े के आरोप पर राजनीति गर्म, एफआईआर दर्ज

भोपाल, इंदौर, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इन दिनों आयोजित संगठन पर्व के तहत चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई द्वारा ही सवाल उठाए जाने और कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को लेकर पार्टी के घेरने के बाद भाजपा ने इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पार्टी कार्यकर्ता निमेष पाठक की शिकायत पर इंदौर पुलिस अपराध शाखा ने कल देर रात इस संबंध में एफआईआर दर्ज की। श्री पाठक ने शिकायत की थी कि उनके पास फर्जी सदस्यता के संंबंध में एक फोन आया था, जिसमें प्रति व्यक्ति सदस्यता के ऐवज में कुछ राशि की मांग की गई थी। ये फोन कॉल उन्हें संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।

इसके पहले पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने इस मुद्दे को लेकर राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के पक्ष में ईको सिस्टम बनाने वाले लोग भाजपा को बदनाम करने फर्जी कॉल करा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के संगठन पर्व की सफलता और मध्यप्रदेश की जनता का भाजपा से जुड़ाव देखकर पार्टी को बदनाम करने के लिए सदस्यता कराने को लेकर इस तरह के फोन कॉल किए जा रहे हैं। भाजपा को बदनाम करने और कांग्रेस के पक्ष में ईको सिस्टम बनाने और व्यवसायी लोग इस तरह के फर्जी कॉल भाजपा नेताओं को करा रहे होंगे। कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह करने के लिए भी इस तरह के हथकंडे अपना रही है। इसकी भी जांच कराई जाएगी कि कौन लोग हैं जो संगठन पर्व को लेकर भाजपा को बदनाम करने में लगे हैं।

सदस्यता अभियान में कथित फर्जीवाड़े का ये समूचा मामला दरअसल कल दोपहर उस समय शुरु हुआ जब पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने इस पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘भाजपा के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए। आज मेरे फोन पर फोन नंबर +917880298199 से फोन आया। ये एक एजेंसी का फोन था जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था। जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी। जिनकी सेवाएं लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजर में बड़े बनने की कोशिश में लगे होंगे। मैंने पहले भी कुछ लोग विज्ञापन छपवा कर, नेताओं के सम्मान, स्वागत और घर भीतर अपनी सेवाएं देकर नेता बनते देखा है। इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है। जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस गिरावट पर उनके जैसे पुराने कार्यकर्ता अफसोस करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते।

श्री विश्नोई के इस बयान को फौरन सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पार्टी को घेरना शुरु कर दिया। श्री सिंघार ने कहा कि भाजपा के कुनबा बढ़ाने के फर्जीवाडे को पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने प्रमाणपत्र दे दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि किस तरह से भाजपा में सदस्य बनवाने के लिए ठेके लिए जा रहे हैं। भाजपा ने अपनी ही पार्टी में ‘मेंबरशिप घोटाला’ कर दिया।

वहीं श्री पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार 20 वर्षों से अत्याचार, उत्पीड़न, भुखमरी और गरीबी में मध्यप्रदेश के आँकड़े बढ़ा रही है, अब अपनी सदस्यता अभियान में एजेंसियों की मदद लेकर फ़र्ज़ी तरीक़े से ये आँकड़े भी बढ़ा रही है।

इसी बीच श्री सबनानी ने कांग्रेस के इन आरोपों को लेकर दोनों नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के दोनों वरिष्ठतम नेताओं को चुनौती देते हैं कि उन लोगों में दम हो तो सदस्यता अभियान चलाकर दिखाएं। जनता कांग्रेस के भी सदस्यता अभियान को देखेगी कि किस तरह से पार्टी अभियान चलाती है।

Next Post

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 16 अक्टूबर (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के पद की बुधवार को शपथ ली। यहां के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित […]

You May Like