नाबालिग समेत 3 मोबाइल लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे 

चोरी की अपाचे, स्कूटर और नकदी बरामद

भोपाल, 26 नवंबर. कोलार पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 मोबाइल लुटेरों के गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की अपाचे बाइक, एक स्कूटर और एक हजार रुपये नकदी बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार मोबाइल लूट और वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. ईसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटर से मोबाइल झपटने वाले हुलिए के तीन लड़के डीमार्ट गेहूंखेड़ा कलारी की तरफ जाते हुए दिखाई दिए हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए स्कूटर संवार तीनों संदेहियों को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर वह पुलिस को गुमराह करने लगे. थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम शेख अरबाज पुत्र शेख बसीर (20) निवासी मदीना मस्जिद के पास थाना स्टेशन बजरिया, शेख तोफिक उर्फ गुड्डू पुत्र शेख शफीक (23) निवासी आहता सिकन्दर कुली मस्जिद के पास ऐशबाग और एक नाबालिग बताया. इलाके में झपटा था मोबाइल फोन आरोपियों ने करीब पंद्रह दिन पहले प्रियंका नगर टी स्टाल के सामने मानसरोवर डेंटल कालेज रोड पर पैदल जा रहे एक युवक का मोबाइल झपटने, चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में नहर के किनारे पैदल जा रहे युवक से मोबाइल झपटने का बात स्वीकार की. लूट के दोनों मोबाइल आरोपियों ने अमन कालोनी ईरानी डेरा में रहने वाले एक युवक को चार हजार रुपये में बेच दिया था. इसके अलावा करीब छह महीने पहले एक आरोपी ने डीमार्ट कलारी के पास से एक अपाचे बाइक चोरी की थी. बाइक का पेट्रोल खत्म होने के बाद उसे वंदना नगर की पार्किंग में खड़ा कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त अपाचे बाइक पार्किंग से बरामद कर ली. इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई स्कूटर और एक हजार रुपए नकदी भी जब्त किए गए हैं. मोबाइल खरीदने वाले की तलाश पुलिस ने बताया कि लूट के मोबाइल खरीदने वाले आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजय सोनी, एएसआई संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल मो. अहमद खान, बृजकिशोर जादौन, नवीन त्रिपाठी और आरक्षक कपिल की सराहनीय भूमिका रही है.

Next Post

ट्रेन से टकराकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत 

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल गौतम नगर इलाके में ट्रेन से टकराकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. अनुमान है कि पटरी क्रास […]

You May Like