क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अवैध शराब तस्कर 

सीएनजी आटो और ६० हजार की शराब जब्त

भोपाल, २९ सितंबर. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सीएनजी आटो और करीब ६० हजार रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त हुई है. आरोपी आटो में शराब लादकर सप्लाई के लिए निकला था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. उक्त शराब कहां से लगाई गई थी और कहां पर सप्लाई की जाने वाली थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश पर शहरभर में अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एमपी नगर स्थित मैदा मिल के पास एक लड़का सीएनजी आटो लेकर खड़ा हुआ है. उसके आटो में अवैध शराब लदी है, जिसे वह कहीं पर सप्लाई करने वाला है. मुखबिर ने यह भी बताया कि आटो चालक को तत्काल ही नहीं पकड़ा गया तो वह गायब हो सकता है. सूचना के बाद क्राइ ब्रांच की एक विशेष बनाकर मौके पर भेजी गई. टीम ने बताए गए आटो के नंबर पर सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेंद्र मीणा उर्फ दिव्यांश पुत्र नारायण सिंह मीणा (२०) निवासी बैरागढ़ कला थाना बैरागढ़ बताया. आटो की तलाशी में पीछे की सीट पर तीन बैग रखे मिले. पुलिस ने बैगों को खोलकर देखा तो अंदर ४६ बोतल अंग्रेजी शराब रखी मिली. देवेंद्र से शराब रखना के लायसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया. इस पर पुलिस ने अवैध शराब और आटो जब्त कर आरोपी देवेंद्र के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इधर शाहजहांनाबाद पुलिस ने बाजपेयी नगर मल्टी के पास प्रकाश भारती और अर्जुन चाकरे को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब पचास क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई है. जब्त हुई अवैध शराब की कीमत करीब चार हजार रुपये बताई गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Next Post

शातिर बदमाश से चोरी के ४ दोपहिया वाहन बरामद 

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, २९ सितंबर. हनुमानगंज पुलिसर ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के ४ दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी के २ दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं. इसके […]

You May Like