आरोपियों से बाइक समेत कुल 7 लाख का माल बरामद
भोपाल, 21 जनवरी. अयोध्या नगर पुलिस ने एक नाबालिग समेत 2 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए कुल 19 मोबाइल फोन जब्त किये हैं. आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग की गई एक बाइक भी बरामद की गई है. जब्त हुए माल की कुल कीमत 7 लाख रुपये बताई गई है. प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश ने शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल लूटने की वारादातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. डीसीपी जोन क्रमांक-2 संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी विक्रम सिंह वर्मा (42) राजीव नगर ए-सेक्टर में रहते हैं. बीती 19 जनवरी की रात करीब नौ बजे वह क्वीनमेरी स्कूल के पास टहल रहे थे, तभी मोटर सायकिल सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले. इस घटना के करीब दो घंटे बाद एमपी नगर थानांतर्गत चेतक ब्रिज के पास विकास नगर गोविंदपुरा निवासी लक्ष्मण पांचोले (55) के साथ भी मोबाइल लूट की वारदात हुई थी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने झपटमारी के केस दर्ज किए थे. इन घटनाओं को देखते हुए लुटेरों की तलाश में एडिशनल डीसीपी महावीर मुजाल्दे के पर्यवेक्षण एवं एसीपी अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर महेश लिल्हारे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने घटनास्थल और मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने तथा मुखबिरों की मदद से दो संदेहियों को हिरासत में लिया. लूटे गए 19 मोबाइल फोन बरामद पुलिस ने इस मामले में संदेही साहिल लाला (24) निवासी काजीकैंप हनुमानगंज और एक एक नाबालिग लड़के निवासी बिस्मिल्लाह कालोनी ऐशबाग को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने साथ मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल फोन लूटना स्वीकार किया. उसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर एक रेमडी और एक ओप्पो कंपनी समेत विभिन्न कंपनियों के कुल 19 मोबाइल फोन और वारदात में उपयोग की गई बाइक जब्त कर ली. जब्त हुए कुल माल की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई गई है. पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले डीसीपी अग्रवाल नेट बताया कि आरोपी साहिल कबाड़े का काम करता है. उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा अपराध पहले से दर्ज हैं. हाल ही में शाहजहांनाबाद पुलिस ने उसे आम्र्स एक्ट और चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जमानत पर बाहर आने के बाद वह नाबालिग के साथ लूटपाट करने लगा था. आरोपियों को गिरफ्तार करने में टीआई अयोध्या नगर महेश लिल्हारे, एसआई सुदील देशमुख, एएसआई मनोज सिंह कछवाह, हेड कांस्टेबल अमित व्यास, बृजेश सिंह, रूपेश सिंह जादौन, सुदीप राजपूत, मनोज जाट, आरक्षक मनमोहन मेहरा, नीरज साहू, जितेन्द्र उच्चारिया, दीपक आचार्य तथा आकाश भास्कर की सराहनीय भूमिका रही है.