जनसुनवाई में पहुंची महिला ने खुद पर डाला का पेट्रोल 

जबलपुर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची महिला ने जैसे ही खुद पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किया तो वहां हड़कंप मच गया। दरअसल, महिला का कहना था कि वह पिछले कई दिनों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट कर थक गई। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की है।

 

उक्त महिला ने बताया कि उसका मदन महल क्षेत्र में काली मंदिर के पास 700 स्क्वायर फीट का प्लॉट है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है और वहां जाने पर उनके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिसके चलते उन्होंने मदन महल थाने में और एसपी कार्यालय में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, बल्कि उन्हें कोर्ट जाने को कहा गया।

 

जिससे परेशान होकर महिला अपने परिवार के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंची। जहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उसे पेट्रोल की बोतल छीन ली गई। बताया जाता है कि महिला के इरादे को भांपते हुए पुलिस को किसी ने पूर्व में ही सूचना दे दी थी। जिससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। इसके बाद महिला को समझाइश देकर सभा कक्ष में ले जाया गया जहां एसडीएम पंकज मिश्रा द्वारा महिला की पूरी शिकायत सुनी गई और उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

Next Post

दंपति की नींद खुली तो झुग्गी से भागा बदमाश 

Tue Jan 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खाने-पीने का सामान और जेवरात चोरी भोपाल, 21 जनवरी. गौतम नगर में रहने वाले एक दंपति की झुग्गी में रात के समय बदमाश घुस गया. खटपट की आवाज सुनकर दंपति की नींद खुली तो बदमाश मौके से […]

You May Like