भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में नौकरशाही के निरंकुश होने का आरोप लगाया है।
श्री पटवारी ने मंडला जिले में एक ‘ट्रेनी आईएएस अफसर’ से संबंधित मीडिया में आयी खबर को पोस्ट करते सोशल मीडिया पर कहा कि “बेलगाम सरकार, निरंकुश नौकरशाही” मध्यप्रदेश की पहचान बन गए हैं। यही कारण है कि ‘तंत्र’ अब सरेआम ‘लोक’ को तेवर दिखा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला से सामने आए मंसूबे बता रहे हैं कि सिर से ऊपर बहता पानी भाजपा सरकार को सबसे पहले डुबाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ यादव को नकेल कसना चाहिए।
खबर में कहा गया है कि मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के घर में घुसकर एक प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी आकिब खान ने कथित तौर पर मारपीट की। हालाकि इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने अधिकारी को घेर लिया।