यादव से वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ पनगढ़िया एवं आयोग सदस्यों ने की भेंट

भोपाल, 05 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की।

डॉ यादव ने आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का आत्मीयता से स्वागत किया। मुख्यमंत्री से आयोग के अध्यक्ष डॉ. पनगढ़िया, सदस्य अजय नारायण झा, एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ मनोज पांडा, डॉ सौम्या कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे और संयुक्त सचिव के के मिश्रा ने भेंट कर चर्चा की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Next Post

मां की मार से एक बच्ची की मौत

Wed Mar 5 , 2025
  घटना के बाद खुद ने पी लिया फिनाइल छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग इलाके में मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पिटाई की और फिर खुद भी फिनाइल पी लिया। घटना में छोटी बेटी की मौत हो गई है, जबकि मां और बड़ी बेटी गंभीर […]

You May Like