मां की मार से एक बच्ची की मौत

 

घटना के बाद खुद ने पी लिया फिनाइल

छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग इलाके में मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पिटाई की और फिर खुद भी फिनाइल पी लिया। घटना में छोटी बेटी की मौत हो गई है, जबकि मां और बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी मुताबिक बुधवार दोपहर निशा साहू (32 वर्ष) ने अपनी दो बेटियों, अमृता (10 वर्ष) और नम्रता (2 वर्ष 8 महीने) की पिटाई की और फिर फिनाइल पी लिया। नम्रता की मौत हो गई, जबकि निशा और अमृता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पति काम से लौटा तो दरवाजा बंद मिला

 

बता दें कि निशा के पति, सुमित साहू, जब काम से घर लौटे, तो उन्होंने दरवाजा बंद पाया। दरवाजा तोड़ने पर उन्हें अपनी पत्नी और दोनों बेटियां बेहोश मिलीं। उन्होंने अपने साले और पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने छोटी बेटी को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Next Post

अभद्र व्यवहार करने पर संभाग आयुक्त ने टीकमगढ़ सीईओ को किया निलंबित

Wed Mar 5 , 2025
सागर 05 मार्च । सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने टीकमगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप पाठक को थाना प्रभारी रामलाल प्रजापति (बड़ागांव धसान) को गली क्लोज करने, अभद्र व्यवहार एवं पैर काटने की धमकी देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।   संयुक्त संचालक नगरीय […]

You May Like