दूसरी युवती से शादी करने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
भोपाल, 11 दिसंबर. एक साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध हो गए. दोनों का एक साथ प्लेसमेंट हुआ तो वह लिवइन में रहने लगे. इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. करीब 14 साल तक शोषण करने के बाद युवक ने दूसरी युवती से शादी तय कर ली तो पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी जाएगी. जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय महिला मूलत: होशंगाबाद की रहने वाली है. करीब अट्ठारह साल पहले वर्ष 2006 में वह पढ़ाई के लिए भोपाल आई थी. युवती ने एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में दाखिला लिया था. इस दौरान उसकी पहचान साथ पढऩे वाले तेज नारायण शर्मा से हुई. तेज नारायण झारखंड का रहने वाला है. पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्रेम संबंध हो गए. वर्ष 2010 में दोनों का एक साथ प्लेसमेंट हुआ तो वह लिवइन में साथ रहने लगे. इस दौरान तेज नारायण ने शादी का वादा करके युवती का शारीरिक शोषण करने लगा. दोनों बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में भी एक साथ नौकरी की और साथ ही रहते थे. कुछ दिनों पहले तेज नारायण झारखंड चला गया. बाद में महिला को पता चला कि वह किसी दूसरी युवती के साथ शादी कर रहा है. उसके बाद पीडि़ता ने महिला थाने जाकर तेज नारायण शर्मा के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज करवा दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी जाएगी.