लिवइन पार्टनर ने 14 साल किया शारीरिक शोषण 

दूसरी युवती से शादी करने पर दर्ज कराई रिपोर्ट

भोपाल, 11 दिसंबर. एक साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध हो गए. दोनों का एक साथ प्लेसमेंट हुआ तो वह लिवइन में रहने लगे. इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. करीब 14 साल तक शोषण करने के बाद युवक ने दूसरी युवती से शादी तय कर ली तो पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी जाएगी. जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय महिला मूलत: होशंगाबाद की रहने वाली है. करीब अट्ठारह साल पहले वर्ष 2006 में वह पढ़ाई के लिए भोपाल आई थी. युवती ने एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में दाखिला लिया था. इस दौरान उसकी पहचान साथ पढऩे वाले तेज नारायण शर्मा से हुई. तेज नारायण झारखंड का रहने वाला है. पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्रेम संबंध हो गए. वर्ष 2010 में दोनों का एक साथ प्लेसमेंट हुआ तो वह लिवइन में साथ रहने लगे. इस दौरान तेज नारायण ने शादी का वादा करके युवती का शारीरिक शोषण करने लगा. दोनों बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में भी एक साथ नौकरी की और साथ ही रहते थे. कुछ दिनों पहले तेज नारायण झारखंड चला गया. बाद में महिला को पता चला कि वह किसी दूसरी युवती के साथ शादी कर रहा है. उसके बाद पीडि़ता ने महिला थाने जाकर तेज नारायण शर्मा के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज करवा दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी जाएगी.

Next Post

सुब्रमण्य भारती के विचार और बौद्धिक प्रतिभा सभी को प्रेरित करती है : मोदी

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 11 दिसम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्य भारती को मां भारती की सेवा के लिए समर्पित एक प्रखर विचारक बताते हुए कहा है कि उनके विचार और बौद्धिक […]

You May Like