जबलपुर: दशहरा को लेकर शहर की सडक़ों पर दुकानें सजने लगी है। इसकी झलक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनी धनवंतरी नगर से पिसनहारी की मडिया मार के दोनो ओर देखने को मिली। नई नवेली सडक़ के दोनों और कपड़े , जूते, चाय पान के ठेले, नाश्ते के स्टॉल सज गए हैं। इसके आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। साथी पैदल चलने की भी जगह नहीं बची है। दुकान लगाने के लिए दुकानदारों ने सडक़ किनारे बांस-बल्लियां लगा कर सडक़ का अतिक्रमण कर लिया है।
लेकिन, इन सब से परे अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे है। सडक़ के दोनों तरफ दुकानें लगाये जाने से वाहन चालक अपने वाहन सडक़ पर खड़े कर खरीदारी करते हैं जो कभी भी दुर्घटना का मुख्य कारण बन सकता है। धनवंतरी नगर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दुकानें लगाये जाने से चौड़ाई कम हो गयी है, जिससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गयी है। यह दुकान दशहरे के चलते सजाई जा रही हैं।
कपड़े, जूतो के साथ अन्य छोटे सामान भी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सडक़ के किनारे रख कर बेच रहे हैं। इसके कारण खरीदारों को सडक़ पर खड़ा होकर खरीदारी करनी पड़ रही है। इसके कारण वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सडक़ पर चलने वाले चालकों को गाड़ी काफी धीमी करनी पड़ती है, जिससे सडक़ पर वाहनों की कतार भी कई बार जाती है।