गुड्डा गैंग का खूंखार डकैत कल्ली गुर्जर गिरफ्तार, दो साल बाद सफलता

मुरैना। डकैत गुड्डा गुर्जर का साथी कल्ली गुर्जर मुरैना रोड स्थित छोंदा टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया है। क्राइम ब्रांच और भंवरपुरा थाने की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। वह करीब दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। उसने पुलिस से बचने के लिए भेष बदल लिया था। दाढ़ी बढ़ा ली थी, जिससे उसे पहचाना न जा सके। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। गुर्जर गैंग ग्वालियर चंबल अंचल के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी काफी सक्रिय थी और उस समय कल्ली गुर्जर के द्वारा भी तमाम अपराध किए गए थे।

ग्वालियर और चंबल अंचल सहित राजस्थान में पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके डकैत गुड्डा गुर्जर को ग्वालियर पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में पकड़ा था। उसका साथी कल्ली गुर्जर मौके से भाग गया था। उसकी तलाश चल रही थी। ग्वालियर पुलिस की ओर से उस पर तीन हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। एएसपी सियाज केएम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वह छोदा टोल के पास से गुजरने वाला है। ग्वालियर में अपने एक रिश्तेदार के यहां आ रहा है। मुखबिर से यह भी पता लगा कि उसने दाढ़ी बढ़ा ली है, जिससे पुलिस को चकमा दे सके। इसके बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय पवार, भंवरपुरा थाना प्रभारी दीपक भदौरिया और इनकी टीम को घेराबंदी में लगाया। छोंदा टोल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान, उत्तरप्रदेश, ग्वालियर और चंबल अंचल के अलग-अलग गांव में रहकर फरारी काटी।

Next Post

क्रिकेट के बड़े भारतीय दिग्गज दो अक्टूबर को आ रहे हैं ग्वालियर

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। 6 अक्टूबर को ग्वालियर के शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच खेला जाना है। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं और स्टेडियम के सभी टिकट बिक चुके […]

You May Like