महापौर भार्गव ने दिखाई संवेदनशीलता, मिश्रा का सील मकान खुलवाया

इंदौर । नगर निगम की कार्रवाई से परेशान गणेश गंज निवासी रविशंकरमिश्रा को उस समय राहत मिली, जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यक्तिगत हस्तक्षेप किया। बुधवार सुबह दिल्ली से लौटते ही महापौर एयरपोर्ट से सीधे मिश्रा जी के घर पहुंचे।

 

–महापौर पुष्यमित्र भार्गव: ने कहा कि “यह कार्रवाई अमानवीय है। बिना उचित सुनवाई के किसी नागरिक का घर सील करना गलत है।”महापौर ने कहा की जानता के सहयोग से जानता के करण ही इंदौर हर चीज़ में नंबर वन रहता है इस तरह की द्वेष पूर्ण कार्रवाही पर नाराज होते हुए महापौर ने कहा की कितना बड़ा अधिकारी क्यों न हो उस पर कारवाही की जाएगी

 

महापौर ने मौके पर पहुंचकर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत मिश्रा जी के मकान की सील खुलवाई। बंद की गई बोरिंग भी चालू कराई गई। उन्होंने कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि अधिकारियों की गलती के कारण अगर शहर के किसी भी नागरिक के साथ द्वेष पूर्ण कार्रवाही हो रही है तो हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि हम जानता के साथ खड़े रहे और जानता की बात करें.

 

–रविशंकर मिश्रा ने कहा कि “महापौर जी की तत्परता और जनभावनाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने हमें राहत दी है।”

 

यह घटनाक्रम एक बार फिर साबित करता है कि महापौर भार्गव जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और ज़मीनी हकीकत को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करते हैं।

 

*क्या था पूरा मामला*

 

4 दिन पूर्व नगर निगम में कुर्की की कार्यवाही करवाने वाले बुजुर्ग रवि मिश्रा के घर, दुकानों, और बोरिंग को नगर निगम द्वारा कल सील कर दिया गया था। परिवार के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के बाद आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव दिल्ली से आने के बाद सीधे गणेशगंज में पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और भरोसा दिलाया कि जिस किसी भी अधिकारी ने यह बदले की भावना से कार्रवाई की है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर, नवभारत। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक आशिम अंसारी द्वारा बूढ़ी खेरमाई माता को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से शहर में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में हिंदूवादी […]

You May Like

मनोरंजन