जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत मोहला तिराहा पर तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों को चोटें आ गई। पुलिस ने बताया कि प्रदीप पटैल 31 वर्ष निवासी पोलीपाथर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान का स्लैप डालने मोहला जा रहे थे.
तभी सुबह लगभग 9-20 बजे जबलपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 जेड एम 3884 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी मां शिवकुमारी पटैल, हीरामन, अमर सिंह पटैल, देवेन्द्र साहूू को टक्कर मार दिया जिससे सभी को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आई।
