कार ने कुचला, चार घायल

जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत मोहला तिराहा पर तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों को चोटें आ गई। पुलिस ने बताया कि प्रदीप पटैल 31 वर्ष निवासी पोलीपाथर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान का स्लैप डालने मोहला जा रहे थे.

तभी सुबह लगभग 9-20 बजे जबलपुर तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 जेड एम 3884 का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसकी मां शिवकुमारी पटैल, हीरामन, अमर सिंह पटैल, देवेन्द्र साहूू को टक्कर मार दिया जिससे  सभी को हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आई।

Next Post

जिला अस्पताल में राज्यमंत्री ने मरीजों को वितरित किये फल

Mon Jan 27 , 2025
सतना:गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समोराह की मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना पहुंचकर विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजां और नवजात बच्चों की माताओं […]

You May Like