अनियंत्रित ट्रैक्टर ने खाट पर बैठे व्यक्ति को कुचला, मौत, ड्राइवर फरार

परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक के घर के बाहर किया प्रदर्शन

नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम साकरिया खेड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर की दीवार में जा घुसा। हादसे में घर के बाहर खाट पर बैठे मानसिंह बंजारा (50) की मौके पर मौत हो गई। घटना बुधवार रात तकरीबन 9 बजे की है। गुरुवार सुबह मृतक के परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर मालिक के घर के बाहर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर मालिक के घर के बाहर शव को जलाने की धमकी दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को मनासा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मनासा एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार कर रहे हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार ड्राइवर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Next Post

हटा पुलिस ने 4 अपहृताओं को किया दस्तयाब 

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत,हटा/दमोह.14 मार्च। हटा पुलिस द्वारा जिले व राज्य से बाहर 03 शहरों तथा जिले में 01 अपहृता सहित 04 अपहृताओं को दस्तयाब किया है.पुलिस मुख्यालय के मुस्कान अभियान के तहत श्री सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के […]

You May Like