
छतरपुर। गौरिहार थाना क्षेत्र के चुरयारी गांव में शनिवार-रविवार की देर रात एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय भूरा उर्फ अखिलेश पटेल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे और गले पर चाकू के कई घाव मिले हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, मृतक अखिलेश पटेल अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर शराब पार्टी कर रहा था। इससे पहले उसका घर पर पिता से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह नाराज होकर बाहर चला गया था। पार्टी खत्म होने के बाद जब वह गांव लौटा, तो उसका किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी झगड़े में बदल गया। इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
एडिशनल एसपी आदित्य पटले ने बताया कि पुलिस को जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं। उन्होंने कहा —
“आरोपी गांव का ही है और हमें विश्वास है कि अगले तीन घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपियों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। गांव में इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
