किसान ने पूछा 15 साल का हिसाब तो भड़क गए पूर्व मंत्री लाखन सिंह

ग्वालियर। बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल के कारण किसान परेशान हैं. भितरवार इलाके में पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव इस क्षेत्र में खराब हुई धान की फसल का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ के एक समर्थक किसान से उनका विवाद हो गया. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता कह रह है कि भाजपा विधायक के पूर्वज भी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते.

दरअसल, जिले के भितरवार इलाके से कांग्रेस नेता लाखन सिंह कई बार विधायक रहे हैं, कमलनाथ सरकार में वे मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन पिछला चुनाव वे भाजपा के मोहन सिंह राठौड़ से हार गए थे. जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने धान और मक्का की फसलें बर्बाद कर दी हैं. पूर्व विधायक यादव ग्राम पंचायत गड़ाजर में किसानों के बीच पहुंचे. जब वे वहां भाषण दे रहे थे तभी भाजपा समर्थक एक किसान ने पूर्व विधायक लाखन सिंह से उनके 15 साल का हिसाब पूछ लिया. इस पर लाखन सिंह भड़क गए.

कांग्रेस नेता यादव ने कहा कि किसान खाद के लिए अभी कितना परेशान हुआ था, तब आपने भाजपा विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. इस पर किसान ने कहा कि जहां भी नारे लगाए गए थे, वे आपके लोगों ने लगाए थे. यह बात सुनकर कांग्रेस नेता लाखन सिंह और भड़क गए, उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के पूर्वज भी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते. ऐसे ही लोग हैं जिन्होंने जनता का सत्यानाश किया है और कर रहे हैं.

Next Post

अधिवक्ता की फर्जी सील से बना रहे थे नोटरी, तहसील परिसर में बैठने वाले दस्तावेज लेखक और पुत्र शामिल

Fri Oct 31 , 2025
ब्यावरा। ब्यावरा तहसील परिसर में एक दस्तावेज लेखक द्वारा राजगढ़ निवासी एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम की फर्जी सील लगाकर नोटरी किए जाने की घटना प्रकाश में आई है. देहात पुलिस के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में दस्तावेज लेखक दिलीप व्यास एवं उसके बेटे द्वारा राजगढ़ निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रहलाद […]

You May Like