घुमाने के बहाने किशोरी से की अश्लील हरकत 

ग्रामीणों की सूचना पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल, 13 अक्टूबर. ईंटखेड़ी इलाके में शनिवार रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब ग्रामीणों ने एक युवक को आटो के अंदर किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते देखा. ग्रामीणों ने उसे जाने का बोला तो युवक भड़क गया. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया. पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार छोला मंदिर इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की पढ़ाई छोड़ चुकी है. निशातपुरा में रहने वाले उबेज खान नामक युवक से उसकी पहचान थी. शनिवार को उबेज ने किशोरी को घुमाने के लिए बुलाया था. किशोरी उससे मिलने पहुंची तो उबेज अपने दोस्त अमन यादव के आटो से उसे घुमाने के लिए ईंटखेड़़ी स्थित चमन महल के पास पहुंचा. यहां अमन यादव आटो से उतर गया तो उबेज किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने लगा. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे वहां से जाने का बोला, जिस पर उबेज खान नाराज हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया. इसी बीच ईंटखेड़ी पुलिस भी पहुंच गई. उबेज और अमन को लेकर पुलिस थाने पहुंची. यहां पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उबेज उसे घुमाने के लिए लाया था और अश्लील हरकत कर रहा था. उसके बाद पुलिस ने पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Next Post

केन्द्र सरकार ने आयुर्वेद कोे बढावा देने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुबंध किया: डा सिसोदिया

Sun Oct 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *सौ दिन की प्रगति से अवगत कराया* ग्वालियर। भारत सरकार का आयुष मंत्रालय अब आयुष पद्धति को बढावा देने के लिए देश के साथ ही विश्व में जहां कई देशों से अनुबंध कर रहा है वहीं विश्व […]

You May Like