मुरैना, 26 मई मध्यप्रदेश के मुरैना में नौतपा के दूसरे दिन आज तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक पर पहुंचने से आसमान से आग बरसने के साथ ही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल है।
दोपहर बाद बाजारों की सड़कें सुनी पड़ी हुई हैं। वहीं, अति आवश्यक कार्य के लिये निकलने वाले लोग लू से बचने छाता और मुंह तथा सिर पर कपड़े लपेटने का सहारा ले रहे हैं। सुबह से ही गर्मी ने रुद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद तो सूर्य देवता ने आग उगलना जैसे ही शुरू किया, तो लोगों में बेचैनी देखने को मिली ओर घरों में कैद होकर ऐसी ओर कूलरों का सहारा लेने को मजबूर हो गए। उधर गर्मी से राहत पाने के लिये लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते दिखाई दिए।आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भीषण गर्मी और लू के चलते वाहनों के पहिये भी थम से गये हैं।