नयी दिल्ली 15 नवंबर (वार्ता) दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडु में बेमौसम बरसात एवं ‘दाना’ तूफान से ओडिशा के प्रभावित होने के बावजूद इस वर्ष त्योहारी सीजन के कुल 42 दिनों तक ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बहार रही और इस अवधि में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री इसके पिछले त्योहारी सीजन के 3837040 इकाई के मुकाबले 11.76 प्रतिशत बढ़कर 4288248 इकाई पर पहुंच गई।
ऑटोमोबाइल डीलरों के संघ फाडा ने शुक्रवार को त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री के जारी आंकड़े में बताया कि वर्ष 2024 के त्योहारी सीजन में कुल 4288248 वाहनों की बिक्री की गई, जो वर्ष 2023 के त्योहारी सीजन के 3837040 इकाई से 11.76 प्रतिशत अधिक हैं। इस अवध में दुपहिया वाहनों की बिक्री 2910141 इकाई से 13.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 3311325 हो गई।
आलोच्य अवधि में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 6.81 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 149764 इकाई से बढ़कर 159960 इकाई हो गई। इसी तरह यात्री वाहनों की बिक्री 563059 से 7.19 प्रतिशत बढ़कर 603009, वाणिज्यिक वाहनों की 127436 से 1.02 प्रतिशत बढ़कर 128738 इकाई हो गई। हालांकि इस अवधि में ट्रैक्टर की बिक्री में 1.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 86640 इकाई से घटकर 85216 इकाई रह गई।
फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने 42 दिनों की त्योहारी अवधि (नवरात्रि के पहले दिन से लेकर धनतेरस के 15 दिन बाद तक) की खुदरा बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऑटोमोबाइल रिटेल सेक्टर ने पिछले साल के त्योहारी रिकॉर्ड को पार करते हुए एक नया मील का पत्थर हासिल किया है। हमने नवरात्रि की शुरुआत से संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। इस अवधि के दौरान पंजीकृत 42.88 लाख वाहनों के साथ हमने अपने पूर्वानुमानित लक्ष्य को लगभग हासिल कर लिया है। यह पिछले साल की 38.37 लाख इकाइयों की तुलना में 11.76 प्रतिशत की वृद्धि है।”
उन्होंने कहा कि हालांकि हम इन उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं लेकिन हम यह भी मानते हैं कि यदि दक्षिण भारत विशेषकर बेंगलुरु और तमिलनाडु में बेमौसम भारी बारिश और दाना चक्रवात से ओडिशा प्रभावित नहीं होता तो हम 45 लाख इकाई के अपने लक्ष्य को पूरी तरह प्राप्त कर सकते थे या उससे भी अधिक प्राप्त कर सकते थे। त्योहारों के खत्म होने के साथ ही फाडा का अनुमान है कि यात्री वाहनों के स्टॉक का स्तर अक्टूबर के खुदरा आंकड़ों के स्तर से और कम हो जाएगा। हालांकि फाडा ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि इन्वेंट्री की पूरी तस्वीर महीने के अंत तक सामने आएगी।
श्री विग्नेश्वर ने कहा कि कैलेंडर वर्ष समाप्त होने में डेढ़ महीने शेष रह गए हैं इसलिए फाडा ने ओईएम से वर्ष 2024 के स्टॉक को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है ताकि डीलर वर्ष 2025 में फाडा द्वारा अनुशंसित 21 दिनों के आदर्श इन्वेंट्री के साथ प्रवेश कर सकें। उन्होंने कहा कि ऑटो उद्योग को अभी भी बुनियादी ढांचे पर खर्च में सरकार के जोर से पूरी तरह से लाभ नहीं मिला है। यदि यह लाभ प्राप्त होगा तो हमें उम्मीद है कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि होगी। इसके अलावा अच्छी बारिश और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में सरकार की वृद्धि से ट्रैक्टरों का प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए।