भाजपा राज में भय, लूट और भ्रष्टाचार अपने चरम पर: ज्ञान

० भाजपा सरकार की अराजकता के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के समीप अम्बेडकर चौक में किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

नवभारत न्यूज

सीधी 18 नवम्बर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की अराजकता नाकामी किसानों के खाद-बीज की उपलब्धता न होने बिजली बिल की जांच भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की नाकामी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कलेक्ट्रेट के पास अम्बेडकर चौक में धरना प्रदर्शन आयोजित कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर सीधी को सौंपा कर अपना विरोध दर्ज कराया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात गरीबों के नेता स्व.इंद्रजीत कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने भाजपा सरकार को जनविरोधी और झूठी सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए लालायित रहती है सत्ता प्राप्त करने के लिए भाजपा आम जनता का गला घोंटने से पीछे नहीं हटेगी। हाल ही में प्रदेश में दो उपचुनाव हुए विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव का मतदान 13 नवम्बर 2024 को सम्पन्न हुआ। उक्त मतदान के दौरान भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं असामाजिक तत्वों ने मिलकर अनुचित कार्य करते हुए मतदान को प्रभावित करने के साथ-साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया तथा रात में गोहटा गांव में बदमाशों ने दलित बस्ती में घुसकर तोडफ़ोड़ की तथा घरों में आगजनी की, उनकी फसलों में आग लगाकर नुकसान पहुंचाा गया एवं गांव में स्थापित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को भी तोडक़र खंडित कर दिया। गोहटा गांव में आतंक के कारण भय का वातावरण इस तरह निर्मित हो गया था कि ग्रामीणजन अपनी शिकायत लेकर थाने तक जाने में डर रहे थे और वे थाने भी नहीं पहुंच सके। चुनाव जीतने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आतंक और तांडव मचा दिया। जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा की बुवाई के सीजन में किसानों को खाद नहीं मिल रही और सरकार खुद को किसान हितैषी कहती है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री हैं लेकिन वह भी प्रदेश के किसानों को खाद नहीं दिलवा पा रहे। पंपों के बिजली के बिलों के नाम पर किसानों से खुले आम लूट की जा रही है किसानों की जेब में डकैती डालने वाला काम प्रदेश की सरकार बिजली विभाग के माध्यम से कर रही है। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज हमने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार और प्रशासन के समक्ष रखा है जल्द से जल्द हमारी मांगों पर उचित कार्यवाही कर निराकरण किया जाए अन्यथा आने वाले समय में जनहित में और उग्र आंदोलन करने के लिए कांग्रेस पार्टी बाध्य होगी।

धरना कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी कोऑपरेटिव बैंक पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दादू, पूर्व महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री कुमुदिनी सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सिंह, महामंत्री ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बसंती देवी, विवेक कोल, महामंत्री शीलारानी साकेत, इंटक अध्यक्ष विष्णु बहादुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद तिवारी, रविनाथ गोस्वामी, सुंदरलाल सिंह, संतोष तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजबहोर जायसवाल, सेवा दल अध्यक्ष अरविंद सिंह रोशन, एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संभागीय प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने किया उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता पंकज सिंह द्वारा दी गई।

००

सौंपे गये ज्ञापन के प्रमुख बिंदु

सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव का मतदान 13 नवम्बर को सम्पन्न हुआ। उक्त मतदान के दौरान भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं असामाजिक तत्वों ने मिलकर अनुचित कार्य करते हुए मतदान को प्रभावित करने के साथ-साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया। मीडिया से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के पीछे कचरे के ढेर में महापुरुषों के छायाचित्र जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कुंवर अर्जुन सिंह के छायाचित्र शामिल है फेंककर उनका अपमान किया गया है। सीधी जिले में खाद के लिए किसान परेशान हो रहे हैं खाद की भारी कमी बनी हुई है और बुवाई के सीजन में किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही जिससे बोनी में देर हो रही है। बिजली विभाग द्वारा किसानों के पंप के विद्युत कनेक्शन का भार बिना किसी जांच के अनुचित तरीके से बढ़ा दिया गया है। जिले में अवैध तरीके से मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर है अब तो जिले में अफीम, चरस, हीरोइन जैसे मादक पदार्थ भी भारी तादाद में युवाओं को अवैध तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर इस पर रोक लगाई जाए। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है।

००

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा स्व.कुंवर अर्जुन सिंह के निज सहायक रहे मोहम्मद यूनुस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह शेर, आकाश सिंह रिंकू, महामंत्री नवीन सिंह, जय सिंह, ओंकार सिंह, दिलीप सितानी, रजनीश श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, एड.मनोज सिंह, पार्षद रमेश साकेत, कमलेश्वर सिंह, गौरी साकेत, शशिकला द्विवेदी, मेनका प्रभात सिंह, कृतिम सिंह, पुष्पा सिंह, रेखा सिंह, मो.हाफिज, अब्दुल मजीद, अशोक कोरी, सरपंच अश्वनी सिंह, कुबरी ब्लॉक अध्यक्ष लालवेंद्र सिंह, यज्ञराज साहू, राणा प्रताप सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील सिंह, सानेन्द्र सिंह, रामकुमार सिंह, विकास साहू, मो.अफजल, बिलाल खान, मो.बेमिसाल, सुदीप द्विवेदी, युवा कांग्रेस चुरहट अध्यक्ष विजय सिंह, कमलेंद्र सिंह, आजाद सिंह सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, ब्लॉक मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं बीएलए साथी सहित किसान और आमजन भारी संख्या में शामिल रहे।

०००००००००००००००

Next Post

सिंचाई के लिये नहरो में नही छोड़ा गया पानी, टकटकी लगाए बैठा किसान

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नहरो की नही हुई समय पर सफाई, पलेवा के लिये पीछे हो रहे किसान, पुरवा और क्योटी कैनाल से पहुंचता है पानी नवभारत न्यूज रीवा, 18 नवम्बर, धान की कटाई के बाद किसान अब युद्ध स्तर पर […]

You May Like

मनोरंजन