जॉय स्कूल में साढ़े तीन घंटे चली पुलिस की पड़ताल
जबलपुर। मनमानी फीस वृद्धि करते हुए आपराधिक षडयंत्र रचने वाले एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को विजय नगर पुलिस मंगलवार को सुबह दस बजे जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेकर पहुंची जहां दोपहर डेढ़ बजे तक जांच पड़ताल चली। साढ़े तीन घंटे तक पुलिस ने दस्तावेजों को खंगाला । इसके बाद रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की डिमांड पर जहां अध्यक्ष की दो दिन की और रिमांड बढ़ गई है तो वहीं सचिव को कोर्ट ने जेल भेज दिया हैं।
पुस्तकों के साथ दस्तावेज जब्त
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि अध्यक्ष और सचिव को पुलिस की टीम स्कूल लेकर पहुंची थी जहां साढ़े तीन घंटे टीम ने जांच की। इस दौरान प्रकरण से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और पुस्तकें जब्त किए गए है।
कोषाध्यक्ष को पकडऩे छापेमारी
प्रकरण में फरार कोषाध्यक्ष कविता बलेछा को पकडऩे पुलिस ने छापेमारी की लेकिन वह अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिसकी तलाश जारी है।
15606 छात्रों से वसूली है करोड़ों की फीस
विदित हो कि जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजमेंट के विरुद्ध प्रशासन को आय-व्यय की जानकारी देने में भी हेरफेर का आरोप है। स्कूल ने फीस की राशि को अन्य स्त्रोत से प्राप्त आय दर्शाई है। हेराफेरी की गयी और मनमानी फीस वृद्धि कर विद्यालय प्रबंधन द्वारा 15606 छात्रों से अवैधानिक रूप से करोड़ों की फीस वसूल कर धोखाधड़ी की गई है।