यूनियन बैंक में 73 लाख का गबन

ईओडब्ल्यू ने दर्ज की एफआईआर

 

तत्कालीन शाखा प्रबंधक, उप शाखा प्रबंधक समेत खाता धाकर बने आरोपी

 

जबलपुर। यूनियन बैंक में अधिकारियों और खाताधारकों की सांठगांठ से खातों में अनाधिकृत रूप से  75 लाख रूपए से अधिक की राशि अंतरित कर गबन किया गया। मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर ने जांच के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक, उप शाखा प्रबंधक समेत खाताधारकों के खिलाफ  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक राजीव तिवारी, क्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक आफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर द्वारा अनावेदक   नीलेश शर्मा, तत्का शाखा प्रबंधक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, गोटेगांव, जिला नरसिहपुर एवं अन्य के खिलाफ शिकायत की थी।  शिकायत में अनावेदकों द्वारा बैंक खाताधारकों के खाते से अनाधिकृत रूप से अन्य ग्राहकों के खाते में राशि अंतरित कर धोखाधड़ी के आरोप लगाये गये है।  जांच पर पाया गया कि राशि में से खाता धारकों के खातों में से अंतरण की गई राशि से रुपये 1,14,02,800/- वसूल किये जा चुके थे तत्पश्चात अतिरिक्त राशि 50,87, 105/-रु वसूल किया जाना शेष है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला

तत्कालीन शाखा प्रबंधक नीलेश शर्मा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, गोटेगांव, तत्का. उप शाखा प्रबंधक तुषारकान्ति राय, यूनियन बैंक आफ इंडिया, गोटेगांव, खाता धारक शुभम पटेल नरसिंहपुर,  लक्ष्मीबाई पटेल , खाता मनीष अहवासी, सोनू मेहतर, इमरत सिंह लोधी, बती बाई एवं हाकम सिंह, गणेश पटेल, संतोष कुमार राजपूत  सभी  हितग्राही निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर एवं अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ।

बैंक की नीतियों, मापदंडों का उल्लंघन

प्राप्त चार्जशीट के अवलोकन पर पाया गया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक, नीलेश शर्मा द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न ऋणों की मंजूरी, वृद्धि में बैंक की नीतियों ंप्रक्रियाओं और मापदण्डों का उल्लंघन किया है ण्चं कुछ मौजूदा संभावित ऋणकर्ताओं का समायोजित करने के लिये बैंक के कार्यालयीन बातें का दुरुपयोग किया है। इन ग्राहकों के ऋण आवेदन शाखा के पास उपलब्ध नहीं थे।

पासवर्ड का दुरूपयोग कर रचा षडय़ंत्र

जांच में यह पाया गया कि तत्कालीन अधिकारियों द्वारा अपनी बैंक आईडी पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया।  अनाधिकृत रुप से आपराधिक षडय़ंत्र रचते हुये बैंक की कार्यप्रणाली के विरुद्ध कार्य करने एवं धोखाधड़ी कर धनराशि 1,64,89,905/-रु अंतरित की गई। खाता धारकों द्वारा बैंक को वापिस नहीं की गई राशि कुल 73,83,210/- रुपए लगभग की हानि बैंक को होना पाया गया।

 

Next Post

नौतपा के आखिरी दिन तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश से मिली राहत

Sun Jun 2 , 2024
आंधी में उड़ गये टीन-टप्पर, विद्युत लाइनो में गिरे पेड़ रीवा, 2 जून, नौतपा के अंतिम दिन रविवार को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. जाते-जाते नौतपा ठण्डक दे दिया. भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे थे, दोपहर हुई बारिश से मौसम में ठण्डक आ गई. साथ ही तापमान […]

You May Like