निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

भोपाल, आगामी लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत कराया।
ये बैठक यहां स्थित निर्वाचन सदन में हुई।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से मनोज द्विवेदी व एसएस उप्पल, कांग्रेस से जेपी धनोपिया, बहुजन समाज पार्टी से सीएल गौतम, आम आदमी पार्टी के सुमित सिंह चौहान और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सुरेन्द्र जैन उपस्थित रहे।

Next Post

रेलवे ने अनुचित टिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूला

Tue Mar 19 , 2024
भोपाल, रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के विदिशा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर अनुचित तरीके से यात्रा करने वाले 265 रेल यात्रियों से एक करोड़ 22 हजार रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूल किया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने बताया कि […]

You May Like