विधायक श्याम बर्डे ने SDM और BMO के साथ बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान की शुरुवात,बस में चढ़कर यात्रियों से की अपील।

पल्स पोलियों अभियान की शुरुवात आज से हो चुकी है जिसमे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाए जायेंगे।नगर के बस स्टैंड पर विधायक श्याम बर्डे,SDM रमेश सिसोदिया,BMO डॉ अमृत बमनका,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे,सचिन चौहान ने स्वास्थ्यकर्मियों और नागरिकों के साथ बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुवात की,जिसके बाद उन्होंने बस में जाकर यात्रियों से क्षेत्रीय भाषा में अपील की ओर उनका हाल चाल भी जाना।CHC पानसेमल से मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 49 डोर टू डोर टीम बनाई गई है 4 टीम वाहन से भ्रमण करेगी तथा 155 पोलियो बूथ बनाए गए हैं कुल 208 टिम बनाई गई है,जोजाकर अभियान को सार्थक करेंगे,इस प्रकार कुल 416 स्वास्थ्य कर्मी और आंगनवाड़ी कर्मचारी अपनी सेवाए दे रहे हैं।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे ने सभी से छूटे हुए बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की। एसडीएम रमेश सिसोदिया एवम BMO ने भी बस स्टैंड पर उपस्थित नागरिकों से चर्चा कर बच्चो को दवाई पिलाने हेतु कहा।इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष विनोद वसावे ,प्रकाश जोशी,सचिन चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

Next Post

ऑपरेशन हवालात के तहत बड़वानी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई,

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फरार अपराधियों की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है ऑपरेशन हवालात   “ऑपरेशन हवालात” के तहत पानसेमल पुलिस व्दारा 01 लंबित स्थाई वारंटी के विरुध्द धारा […]

You May Like

मनोरंजन