ऑपरेशन हवालात के तहत बड़वानी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई,

फरार अपराधियों की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है ऑपरेशन हवालात

 

“ऑपरेशन हवालात” के तहत पानसेमल पुलिस व्दारा 01 लंबित स्थाई वारंटी के विरुध्द धारा 82 जा.फौ. की कार्यवाही ।

ऑपरेशन हवालात के तहत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की इधर पकड़ हेतु विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में जारी है, जिसमें अपराधियों को हर तरह से गिरफ्तार करने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं, अलग-अलग टीमें बनाकर अलग-अलग राज्यों में भेजी जा रही है, इसी के साथ इन अपराधियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है l धारा 82 सीआरपीसी की के प्रावधानों के तहत न्यायालय से उद्घोषणा कराई जा रही है l इन्हें भगोड़ा घोषित किया जा रहा है और यह भगोड़े निश्चित समय अवधि में उपस्थित नहीं होते हैं तो इनकी जो चल अचल संपत्ति है उसे माननीय न्यायालय से कुर्क करने के आदेश प्राप्त किए जाएंगे और उन्हें नीलाम किया जाएगा lइसी अनुक्रम में थाना पानसेमल के अपराध क्रं. 96/2004 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट एवं फो.मु.न.260/2004 के आरोपी यादव पिता धापु बालसन उम्र 30 वर्ष निवासी बालझिरी तहसील पानसेमल जिला बड़वानी हाल मुकाम कुबेर नगर सुरत गुजरात के विरुध्द माननीय जेएमएफसी. न्यायालय खेतिया से स्थाई वारंट जारी किया गया है जिनके विरुध्द दिनांक 10.05.2024 को माननीय मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 82 जा.फौ. की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया जिसके पालन में माननीय न्यायालय द्वारा आर्डरशीट जारी की गई है।जिला पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद के द्वारा जिला बड़वानी में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसमे जिले की लंबित चोरी, फरार स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी, अवैध आर्म्स, गांजा, स्प्रिट,शराब की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगणों को निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी पानसेमल निरीक्षक मंशाराम वगेन व्दारा थाने के लंबित स्थाई वारंटियों की धारा 82 , 83 की कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार एवं SDOP राजपुर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना पानसेमल प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन द्वारा अपराध क्रं. 96/2004 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के आरोपी यादव पिता धापु बालसन उम्र 30 वर्ष निवासी बालझिरी तहसील पानसेमल जिला बड़वानी हाल मुकाम कुबेर नगर सुरत गुजरात के विरुध्द धारा 82 जा.फौ. की कार्यवाही की जाकर न्यायालय द्वारा आरोपी की उपस्थिति हेतु दिनांक 19/07/2024 नियत की गई है । इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन, उनि संजीव पाटील, आरक्षक श्रीराम ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।उल्लेखनीय है कि बड़वानी पुलिस द्वारा अभी तक 7 अपराधियों को भगोड़ा घोषित कराया जा चुका हैl

Next Post

फर्जी नम्बर प्लेट मामले में अग्रिम जमानत से इंकार

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका जबलपुर। फर्जी नम्बर प्लेट के मामले में दर्ज अपराधिक प्रकरण में अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। हाईकोर्ट जस्टिस जी एस अहलूवालिया की एकलपीठ ने अग्रिम जमानत […]

You May Like