जोधपुर मिष्ठान में लगी आग, लाखों का माल जला

ग्वालियर। आगजनी की घटनाएँ रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीते रोज संगम एवं रंगमहल गार्डन की आग में जहां प्रशासन की खामियों को उजागर किया वहीं आनन फानन में नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा कोचिंग संचालकों को मैरिज गार्डनों सहित अन्य संस्थानों पर आगजनी को रोकने के लिये व्यापक प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये जाने के बावजूद भी लगातार आदेशों की अवेहलना की जा रही है।

रविवार को शहर के थीम रोड स्थित कटोराताल के नजदीक जोधपुर मिष्टान में अचानक आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। जोधपुर मिष्टान भण्डार में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही जोधपुर मिष्टान भण्डार के संचालक ने फायर बिगे्रड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिगे्रड ने आग पर पानी डालकर काबू किया।

आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। इस आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Next Post

हाईकोर्ट ने कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारियों को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

Sun Apr 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 28 अप्रैल, जिले के फर्जी शराब बैंक गारंटी के मामले में हाईकोर्ट जबलपुर ने प्रमुख सचिव वाणिज्यकर, आबकारी आयुक्त सहित कलेक्टर-एसपी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया है. 15 […]

You May Like